सागर धनखड़ की हत्या मामले में सुरक्षा कारणों की वजह से कोर्ट में आरोपियों की पेशी नही की गई, बल्कि न्यायाधीश खुद लॉकअप में सुनवाई के लिए गए, इस मामले में आरोपी इंटरनेशनल पहलवान सुशील कुमार के साथ-साथ 20 आरोपियों में से दो आरोपी फरार हैं और बचे सभी 18 आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तियार हो गए है, इसके बाद पहली बार इन सभी आरोपियों को शनिवार को रोहिणी कोर्ट में पेश होना था, लेकिन इस मामले में लॉकअप रूम में ही सुनवाई हुई और ट्रायल शुरू करने की तारीख तय की गई।
सागर धनखड़ कैसे हुई थी मौत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कोर्ट ने हत्याकांड मामले में फरार दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किया है, डेढ़ साल पहले 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ को सुशील और अन्य पहलवानों ने मिलकर कथित तौर पर अगवा कर लिया था और देर रात छत्रसाल स्टेडियम में उसकी जमकर पिटाई की थी इसके चलते बाद में सागर धनखड़ की मौत हो गई थी, इसके अगले दिन से ही आरोपी सुशील कुमार फरार हो गया था इस घटना के 17 दिन बाद 23 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल इस हत्याकांड से जुड़े सुशील कुमार समेत सभी आरोपी पुलिस हिरासत में है और तिहाड़ जेल में कैद हैं।
क्या है आरोप?
आरोप है कि सुशील दोस्तों के साथ कार से स्टेडियम पहुंचा था और उस कार में बेसबाल के बैट समेत कई हथियार रखे थे आरोपियों ने स्टेडियम के मुख्य गेट को बंद कर दिया और उसके बुरी तरह से मारा पीटा इसका वीडियो वायरल हो गया था और सुशील कुमार सागर को मारते हुए साफ दिख रहे थे।
क्या थी विवाद की वजह?
सुशील कुमार ने 90 लाख रुपये में मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट खरीदा था और इसे उसने सागर धनखड़ और सोनू महाल को 40 हजार रुपये में किराये पर दिया था, दोनों कुछ समय तक तो सुशील कुमार को किराया देते रहे, बाद में किराया देना बंद कर संपत्ति में भी हिस्सा मांगने लगे थे, इसके बाद सुशील ने जब दोनों से किराये की मांग की तो दोनों ने उसे जान से मार डालने की धमकी दी और यहीं चीज सुशील कुमार और सागर धनखड़, सोनू महाल के बीच विवादस की वजह बन गई। इस मामले में सुशील कुमार सहित 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जानिए कब-क्या हुआ?
4 मई, 2021 छत्रसाल स्टेडियम में सागर से मारपीट हुई और इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।
15 मई 2021 रोहिणी कोर्ट ने सुशील के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया।
17 मई 2021 सुशील पर एक लाख व अन्य आरोपित अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
20 मई 2021 टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ सुशील कुमार।
23 मई 2021 सुशील कुमार व अजय को मुंडका से पकड़ा गया, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
2 जून 2021 इस मामले में सुशील कुमार को जेल मे डाला गया।
10 जून 2021 सुशील के एक और साथी अनिरुद्ध को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
2 अगस्त 2021 क्राइम ब्रांच ने रोहिणी कोर्ट ने पहला आरोप पत्र दायर किया।
6 अगस्त 2021 कोर्ट ने आरोप पत्र पर लिया था संज्ञान।
28 अक्टूबर 2021 सुशील समेत 18 को आरोपित बनाया गया।