Crime

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : एयर इंडिया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है। बेंगलुरु से गिरफ्तार किए गए शंकर मिश्रा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने शंकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी दें, शंकर के वकील ने जमानत याचिका भी दायर कर दी है। जमानत पर सुनवाई 11 जनवरी को होगी। वहीं, एयर इंडिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फ्लाइट के पायलट समेत 4 केबिन क्रू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही, इन सभी कर्मचारियों को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है।
26 नवंबर को एयर इंडिया फ्लाइट में हुई इस शर्मनाक घटना का आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु में छिपा हुआ था। पुलिस ने बताया है कि उसके मोबाइल के जरिए उसे ट्रेस किया गया। वह अपने ऑफिस भी नहीं जा रहा था। कोर्ट ने संज्ञान लिया है कि शंकर मिश्रा जानबूझकर जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। वहीँ, एयर इंडिया ने भी अपने स्टाफ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया है।

जांच में सहयोग नहीं कर रहा था शंकर मिश्रा

जानकारी दें, आरोपी शंकर मिश्रा के अपील ने कोर्ट में दलील रखी है कि एफआईआर में सिर्फ़ एक गैर-जमानती अपराधी है, बाकियों के लिए जमानत दी जा सकती है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की दलील स्वीकार की है कि आरोपी जांच से बच रहा था और सहयोग नहीं कर रहा था। आपको बता दें, कोर्ट ने ही शंकर मिश्रा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

एयर इंडिया ने भी लिया बड़ा एक्शन

वहीँ, एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन का कहना है कि मामले को बेहतर तरीके से भी संभाला जा सकता है। एयर इंडिया ने उस फ्लाइट के पायलट और केबिन क्रू के चार सदस्यों को नोटिस जारी किया है। साथ ही, इन सभी को ड्यूटी से हटाकर उड़ान से भी रोक दिया गया है। एयर इंडिया ने पीड़ित महिला के टिकट के पैसे वापस किए हैं और वह लगातार संपर्क में है।
Ashish kumar Rai

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago