Shooting In Alabama: अमेरिका के अलबामा के डेडविले में एक डांस स्टूडियो में रखी गई बर्थडे पार्टी में लगभग 20 लोगों को गोली मार दी गई एक लड़की के जन्मदिन को मनाने के लिए लोग जमा हुए थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस गोलीबारी में कुछ लोगों की मौत हो गई है।

15 अप्रैल को हुई घटना

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वारदात को शनिवार 15 अप्रैल रात करीब 10:30 बजे अंजाम दिया गया पुलिस को जानकारी दी गई है कि Tallapoosa County के Dadeville स्थित महोगनी मास्टरपीस डांस स्टूडियो में गोलीबारी की गई है।

चश्मदीदों ने क्या देखा?

मृतकों की सटीक संख्या के बारे में अधिकारियों ने कोई जानकारी साझा नहीं की है एक स्थानीय टीवी चैनल की रिपोर्टर एलिजाबेथ व्हाइट ने कहा कि किसी विवाद को लेकर 20 से ज्यादा लोगों को गोली मार दी गई जिनमें से कुछ की मौत हो गई।

एक चश्मदीद ने वारदात को लेकर एक ग्राफिक फोटो साझा की, जिसमें जमीन पर कम से कम छह नजर पड़े नजर आ रहे हैं। एक और चश्मदीद ने बताया कि मृतकों की संख्या इससे भी ज्यादा थी उसने कहा कि घटनास्थल पर कई शवों को सफेद चादरों से ढका गया था।

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक और अशरफ का पूरा हुआ पोस्टमार्टम, आज ही किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक