Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने बीते दिन साकेत कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इस याचिका पर आज कोर्ट सुनवाई केरगा। कोर्ट नंबर 303 में आफताब ने जमानत याचिका लगाई है। आज शनिवार तक के लिए अदालत ने बेल एप्लीकेशन को पेंडिंग रख दिया था। जिस पर आज कोर्ट सुनवाई करेगी।
जंगल से मिले शव के टुकड़े का मैच हुआ DNA
आपको बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड दक्षिण जिला पुलिस को गुरुवार को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार शाम को मिली DNA रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो गया है कि जंगल से बरामद शव के टुकड़े श्रद्धा वाल्कर के ही हैं। श्रद्धा के पिता विकास वालकर से जंगल से मिले शव के टुकड़ों का डीएनए मैच हो गया है।
पुलिस को मिली पॉलिग्राफी टेस्ट रिपोर्ट
इसके अलावा आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के पॉलिग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट मिल चुकी है। जिसके अब पुलिस को श्रद्धा के हत्यारे आफताब के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं पॉलिग्राफी जांच की रिपोर्ट पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होगी। हालांकि, दिल्ली पुलिस को इस मामले में दो अन्य रिपोर्ट का इंतजार है।
जंगल से मिले श्रद्धा के कपड़े
जानकारी दे दें कि आरोपी आफताब की निशानदेही पर श्रद्धा वाल्कर के कुछ कपड़े भी जंगल से मिले हैं। जिन्हें पुलिस फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी। इसके अलावा श्रद्धा के मोबाइल फोन और सिम को दिल्ली पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है।
Also Read: निर्भया गैंगरेप को पूरे हुए 10 साल, स्वाति मालीवाल ने संसद को पत्र लिखकर कहा- ‘दुख की बात…आजतक कुछ भी नहीं बदला’