दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं, अब आरोपी आफताब से पूछताछ में पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके चेहरे को जला दिया था, पुलिस को पूछताछ के बाद आफताब ने बताया कि ऐसा उसने पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया था शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने से पहले आरोपी ने ऐसा किया।

लगातार हो रहे नए खुलासे

श्रद्धा हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जब भी नया राज खुलता है तो आरोपी आफताब की दरींदगी का एक नया रूप सामने आता है, इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया था कि आफताब ने उसी फ्रिज में शव के टुकड़ों को रखा था, जिसमें वो अपना खाना रखता था, करीब 18 दिनों तक टुकड़े फ्रिज में रहे इतना ही नहीं श्रद्धा के सिर को वो रोज फ्रिज में देखता था और फिर हर दिन उठकर उसका ये काम था कि वो शव के टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर फेंक आए। ऐसा उसने लगातार कई दिनों तक किया चौकाने वाली बात ये है कि इस दौरान वो काफी नॉर्मल रहता था और कई लड़कियों से भी मिलता रहता था जैसा की कुछ हुआ ही नही यहां तक कि ये भी जानकारी सामने आई कि उसने कुछ लड़कियों को अपने घर भी बुलाया था।