श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का शुक्रवार को पोस्ट नार्को टेस्ट पूरा हो चुका है. इससे पहले आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया गया था. पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ जेल में ही किया गया. श्रद्धा मर्डर केस में अब ढेरों चौंकाने वाली बात सामने आई है. आरोपी आफताब पूनावाला ने नार्को टेस्ट में बताया है कि उसने अपनी श्रद्धा के शव के टुकड़े चाइनीज चाकू से किए थे. कुछ दिन फ्रिज में रखने के बाद मौका देखते ही उसने सिर को महरौली के जंगल में फेंक दिया, और यह चाकू गुरुग्राम में अपने ऑफिस के पास झाड़ियों में फेंका था. आरोपी ने श्रद्धा का फोन मुंबई में समुद्र में फेंक दिया था. यह मोबाइल अभी तक पुलिस को नहीं मिला है.
आफताब का हुआ पोस्ट नार्को टेस्ट
जानकारी के मुताबिक, फोरेंसिंक साइंस लैब (FSL) की टीम ने नार्को टेस्ट के बाद उसका पोस्ट नार्को टेस्ट कराया गया, यह इंटरव्यू 2 घंटे तक चला. एफएसएल की टीम पहले आफताब को अपने ऑफिस बुलाने वाली थी, लेकिन उसकी सुरक्षा के मद्देनजर टेस्ट तिहाड़ जेल में किया गया. दूसरी तरफ श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट भी एक हफ्ते में आ सकती है.
अब तक नहीं मिला श्रद्धा का सिर
पुलिस श्रद्धा के सिर की तलाश कर रही है लेकिन अब तक उसका सिर नहीं मिला है। पुलिस उसके सिर के साथ-साथ शरीर के कई दूसरे हिस्सों की भी तलाश कर रही है. पुलिस आफताब की निशानदेही पर उसकी 13 हड्डियां बरामद कर चुकी है. आरोपी के घर के किचन, बेडरूम और बाथरूम से जो खून के धब्बे मिले, उन्हें जांच के लिए भेजा गया है.जिसकी रिपोर्ट भी जल्द सामने आ सकती है.