दिल्ली:दिल्ली के छत्तरपुर में लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर हत्या मामले में आरोपित आफताफ अमीन पूनावाला को लेकर दिल्ली पुलिस की पूछताछ जारी है.दिल्ली पुलिस श्रद्धा से सम्बंधित साक्ष्य जुटाने में लगी है.लेकिन अभी तक पुलिस को न तो श्रद्धा का मोबाइल फोन मिल पाया है और न ही उसका कटा सिर बरामद हो पाया है। इसके साथ जिस धारदार हथियार का इस्तेमाल हत्या में किया गया वो हथियार भी नहीं मिल सका है।
आफताब को लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाएगी दिल्ली पुलिस
सबूतों की तलाश में दिल्ली पुलिस अब आफताब को लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाएगी। इसी साल मई में दिल्ली शिफ्ट होने से पहले आफताब और श्रद्धा घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड गए थे। श्रद्धा घूमने -फिरने की बहुत शौक़ीन थी.दिल्ली पुलिस ने बताया आफताब और श्रद्धा ने एक साथ कई जगहों का ट्रिप किया था।अब पुलिस को उम्मीद है कि लगातार गुमराह करने वाले आफ़ताब से नारको टेस्ट में बात उगलवाई जायेगी.पांच दिन हिरासत में रखने के बाद भी पुलिस उससे सच नहीं उगलवा पा रही है। आफ़ताब पुलिस के सही तरह से जवाब नहीं दे रहा है उन्हें हर बार अलग अलग बातों से गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर गुरुवार को साकेत कोर्ट के ही मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला की अदालत ने आफताब की रिमांड की अवधि को और पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया।
आफ़ताब शव काटने के लिए चलकर रखता था शावर
आफताब से सच उगलवाने के लिए अदालत ने उसका नार्को टेस्ट कराने की भी अनुमति दे दी है। दरिंदे आफताब ने खुलासा भी किया है कि उसने श्रद्धा के सिर को फ्रिज के फ्रीजर में रखा था। फ्रीजर में ठंडक की वजह से सिर बर्फ के गोले के रूप में तब्दील हो गया था। आरोपी आफताब ने खुद बताया कि वह श्रद्धा के शरीर के टुकड़े रखने के लिए ही बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया था। साथ ही ये बात भी बताई कि श्रद्धा का शव आसानी से काटने के लिए उसने बाथरूम का शावर चलाकर रखा था। इसके अलावा शरीर से जो खून निकल रहा था वह भी शावर के पानी से लगातार टॉयलेट में बह रहा था। और यही वजह है कि जिस इलाक़े में लोगों का पानी बिल नहीं आता था उसी घर में आफ़ताब के नाम पानी का बिल आया था. आफताब ने करीब 30 हज़ार लीटर पानी खर्च किया था. आरोपी ने केमिकल से बाथरूम की दीवार, फर्श व रेफ्रिजरेटर को साफ किया था।अब और सबूतों को जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाने वाली है.