श्रद्धा हत्याकांड केस में लगातार पुलिस की जांच जारी है इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस केस में हड्डियों के डीएनए श्रद्धा के पिता से मैच हो गया हैं आफताब अमीन पूनावाला को शनिवार को 13 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया गया था।

पिता से हुआ मैच

दिल्ली पुलिस को रोहिणी स्थित एफएसएल से डीएनए रिपोर्ट मिल गई है। बता दें कि हड्डियों का, बालों का और खून का डीएनए मैच हो गया है। वहीं, पुलिस उसके छतरपुर स्थित फ्लैट की टाइल को लेकर एसएसएल गई थी। टाइल पर खून के दाग देखे गए थे। उसका डीएनए भी श्रद्धा के पिता से मैच हो गया।

आफताब पर 24 घंटे रहेगी निगरानी

बता दें कि आफताब को तिहाड़ जेल संख्या 4 में रखा गया है। सेल के पास जेलकर्मी तैनात है। ये जेलकर्मी 24 घंटे आरोपी आफताब पर निगरानी रखेगा। इसके साथ ही सेल पर निगरानी रखने के लिए आठ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

फिर उठेंगे सवाल

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है सूत्रों का कहना है कि नार्को टेस्ट में भी उन्हीं सवालों को दोहराया जाएगा जो पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूछे जा चुके हैं इसकी वजह यह बताई जा रही है कि नार्को टेस्ट में आफताब जो जवाब देगा उनका मिलान पॉलीग्राफ टेस्ट के जवाबों से किया जाएगा ताकि यह स्पष्ट हो सके आफताब ने कोई मनगढ़ंत जवाब न दिए हों।

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: जेल में दो कैदियों के साथ आफताब ने बिताई अपनी पहली रात