नई दिल्ली :- श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की जमानत अर्जी पर आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. आरोपी आफ़ताब की तरफ से शुक्रवार को अदालत में जमानत याचिका दायर की गई थी. आरोपी के वकील ने इस बात की जानकारी दी है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी जमानत अर्जी पर सुनवाई कर सकती है. वकील ने इस बात की भी जानकारी दी है कि हत्याकांड की प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है और अब चार्जशीट दाखिल होना बाकी है, ऐसे में आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत में रखने की कोई वजह नहीं है.
आपको ये भी बता दें कि आरोपी की न्यायिक हिरासत 9 दिसंबर को 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी. पुलिस ने अब तक की हुई जांच में ये बताया है कि आरोपी आफताब पूनावाला पूछताछ में श्रद्धा की हत्या करने, उसके शव को 35 टुकड़ों में काटने और उन्हें ठिकाने लगाने की बात स्वीकार कर चुका है. आरोपी को दिल्ली पुलिस मे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने बेटी की मौत को लेकर कमिश्नर से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि जब उनकी बेटी जीवित थी तब उसकी शिकायत पर पुलिस ने कदम उठाने में देरी की थी.
श्रद्धा ने आफताब की ओर से उसके साथ मारपीट, हत्या की कोशिश किए जाने, टुकड़े करने की धमकी दिए जाने और गालियां दिए जाने की शिकायत एक पत्र के माध्यम से पुलिस से की थी, जिसमें पुलिस की ओर से कार्रवाई में देरी की गई. कमिश्नर की तरफ से श्रद्धा के पिता विकास को आश्वसन दिया गया है कि पुलिस गुनहगारों को नहीं बख्शेगी
India News (इंडिया न्यूज), Patna Station: बिहार की राजधानी पटना से एक अहम खबर सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Ashok Gehlot Health News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने…
Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता…
Rohit Sharma: शनिवार को बीसीसीआई की बैठक हुई। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Murder: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में बस कंडक्टर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: झाली जी का बराना कस्बे में 14 जनवरी को…