नई दिल्ली :- श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की जमानत अर्जी पर आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. आरोपी आफ़ताब की तरफ से शुक्रवार को अदालत में जमानत याचिका दायर की गई थी. आरोपी के वकील ने इस बात की जानकारी दी है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी जमानत अर्जी पर सुनवाई कर सकती है. वकील ने इस बात की भी जानकारी दी है कि हत्याकांड की प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है और अब चार्जशीट दाखिल होना बाकी है, ऐसे में आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत में रखने की कोई वजह नहीं है.
आपको ये भी बता दें कि आरोपी की न्यायिक हिरासत 9 दिसंबर को 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी. पुलिस ने अब तक की हुई जांच में ये बताया है कि आरोपी आफताब पूनावाला पूछताछ में श्रद्धा की हत्या करने, उसके शव को 35 टुकड़ों में काटने और उन्हें ठिकाने लगाने की बात स्वीकार कर चुका है. आरोपी को दिल्ली पुलिस मे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने बेटी की मौत को लेकर कमिश्नर से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि जब उनकी बेटी जीवित थी तब उसकी शिकायत पर पुलिस ने कदम उठाने में देरी की थी.
श्रद्धा ने आफताब की ओर से उसके साथ मारपीट, हत्या की कोशिश किए जाने, टुकड़े करने की धमकी दिए जाने और गालियां दिए जाने की शिकायत एक पत्र के माध्यम से पुलिस से की थी, जिसमें पुलिस की ओर से कार्रवाई में देरी की गई. कमिश्नर की तरफ से श्रद्धा के पिता विकास को आश्वसन दिया गया है कि पुलिस गुनहगारों को नहीं बख्शेगी
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…