नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस की टीम की खोजबीन और पूछताछ जारी है. इन सबके बीच ये बात भी सामने आई कि आफताब ने पहले भी श्रद्धा को जान से मरने की कोशिश की थी, लेकिन फिर उसने माफ़ी मांग ली थी और उसके इमोशनल ब्लैकमेलिंग में श्रद्धा ने उसे माफ़ कर दिया था. 23 नवंबर 2020 को महाराष्ट्र में ही उसने श्रद्धा की जान लेने की कोशिश की थी। इसके बाद श्रद्धा ने अपने दोस्तों के साथ जाकर नालासोपारा थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि आफताभ भी मौके पर पहुंच गया था और उसने आत्महत्या की धमकी दे दी थी, जिसके बाद श्रद्धा ने उसे माफ कर दिया था।

2020 में कंधे और पीठ दर्द का कराया था इलाज

मुंबई में विरार के नालासोपारा स्थित ओजोन मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में श्रद्धा ने 2020 में अपना इलाज कराया था।इस दौरान उसके साथ आफताब भी हुआ करता था.श्रद्धा की जांच डॉ. एसपी शिंदे ने की थी उन्होंने बताया कि, कंधों और पीठ में तेज दर्द के बाद श्रद्धा यहां भर्ती हुई थी हालांकि उसने इस दर्द का कारण नहीं बताया। बहुत ज्यादा चोट नहीं थी। आफताब के अलावा और कोई भी नहीं आया था.

श्रद्धा ने 18 मई को सहेली को किया था मेसेज

श्रद्धा वॉकर ने 18 मई को शाम 4.34 बजे अपनी सहेली को टेक्स्ट मैसेज भेजा था – “यार, मुझे खबर मिली है. मैं किसी चीज में बहुत व्यस्त हो गई हूं.”
उसके इस मेसेज पर सहेली ने जवाब दिया : “क्या खबर है” लेकिन उसके बाद श्रद्धा चुप हो गई. शाम 6.29 बजे आए सहेली के मैसेज का भी श्रद्धा ने जवाब नहीं दिया था.

पांच महीने बाद फिर सहेली ने किया मैसेज

श्रद्धा की सहेली की बात फिर श्रद्धा से नहीं हो पायी, उस चैट के बाद 5 महीने बाद सहेली ने फिर 24 सितंबर को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर उसके ठिकाने और सुरक्षा के बारे में पूछा था- “कहाँ हो तुम? क्या तुम सुरक्षित हो? पर कोई जवाब नहीं मिला, क्योंकि श्रद्धा तो अब दुनिया में थी ही नहीं।