दिल्ली के मेहरौली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे है अब इस मामले में श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने आरोपी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है आफताब ने अपने बयान में कहा कि वो श्रद्धा की शादी का रिश्ता लेकर उसके घर गए थे, लेकिन आफताब ने शादी करने से इनकार कर दिया था, यही नहीं आफताब के घरवाले भी श्रद्धा से उसकी शादी को लेकर राजी नहीं थे।

श्रद्धा के पिता का ये भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या में आफताब और उसके घरवाले भी शामिल हैं, बता दें कि श्रद्धा के मर्डर की खबर सामने आने के बाद से आफताब का परिवार भी गायब है पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और उनके खिलाफ सबूत भी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।

आफताब के परिवार पर लगाए आरोप

श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि पहले मुझे नहीं पता था कि इसमें आफताब का परिवार शामिल है लेकिन अब मैं सामने आता हूं तो लगता है कि आफताब को उसका सपोर्ट और हौसला था उन्होंने कहा कि वो कई बार श्रद्धा को फोन करके बात करते थे लेकिन हमारी उतनी बात नहीं होती थी हमने कई बार श्रद्धा से कहने की कोशिश की वो आफताब का साथ छोड़ दे, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थी हमने अपने रिश्तेदारों से उसकी काउंसलिंग करने को कहा लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थी।

दोनों कब और क्यों गए दिल्ली?

विकास वालकर ने बताया कि श्रद्धा कई दिनों से संपर्क में नहीं थी और नहीं मिलने आई थी इसलिए मैंने अपने बेटे को अपने दोस्त लक्ष्मण नादर से संपर्क कराने को कहा लक्ष्मण से बात करने के बाद हम पुलिस के पास गए और लिखित शिकायत दर्ज कराई केस को हल करने में मानिकपुर और दिल्ली पुलिस ने काफी मदद की, मानिकपुर और दिल्ली पुलिस ने भी मेरा बयान लिया है और मामले की जांच अभी भी चल रही है उन्होंने कहा कि वह सरकार से अनुरोध करता हैं कि मामले की उचित जांच करवाएं और हमे न्याय दिलाया जाए।