श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी और उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं अब इस केस से जुड़ी एक अन्य महिला पूनम बिडलानी सामने आई है जिसने श्रद्धा और आफताब के बीच रिश्तों को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं, महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में रहने वाली पूनम बिडलानी एक सोशल एक्टिविस्ट हैं पूनम ने बताया कि जिस समय श्रद्धा और आफताब एवर शाइन इलाके में रहने आए थे, उस दौरान 3 बार श्रद्धा पूनम के पास मदद मागंने के लिए आई थी।
पूनम ने दावा किया है कि एक बार तो वह श्रद्धा को साथ लेकर तुलिंज पुलिस स्टेशन भी गई थी और एनसी NC दर्ज कराई अगले दिन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी FIR दर्ज करने की तैयारी थी श्रद्धा भी इसके लिए तैयार हो गई थी लेकिन पूनम ने बताया कि जब भी आफ़ताब श्रद्धा की पिटाई करता तो वो खुद उस रात घर नहीं आता था आफताब उस रात अपने मां-बाप के घर चला जाता था और आफताब के मां-बाप श्रद्धा को कन्विंस करने में लग जाते थे और श्रद्धा भी बार-बार उनकी बातो में आ जाती थी।
जब आफ़ताब के मां-बाप श्रद्धा के पास आते और उसे बेटे की गलती भूल जाने और उसे माफ करने की रिक्वेस्ट करते और कहते कि वो सुधर जाएगा वो इस तरह की इमोशनल बातें करके श्रद्धा को अपनी बातो के चपेट में ले लेते थे।
पूनम ने बताया की एक बार जब श्रद्धा उनके पास आई थी तो उसने लड़कों की तरह बाल रखे हुए थे उसके माथे, गाल और गर्दन पर काले निशान थे यही नहीं श्रद्धा के गले पर ऐसे निशान थे कि जैसे उसका गला दबाया गया हो श्रद्धा से पूछने पर उसने बताया कि आफ़ताब ने उसे बुरी तरह पीटा और उसका गला दबाकर मारने की कोशिश भी की, इसलिए वो भाग आई अगर नहीं भागती तो वो उसकी जान ही ले लेता आफ़ताब ने उसकी पिटाई इसलिए की थी क्योंकि उसने नॉन वेज खाने से इंकार कर दिया था इस बात पर आफ़ताब को गुस्सा आ गया पूनम ने कहा कि आफ़ताब जबरन उसे नॉन वेज खाने के लिए मजबूर करता था नहीं खाने पर उसे मारता-पीटता था।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…