देश को चौंका देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, गुरुवार को इस मामले में श्रद्धा के फोन से जुड़ा खुलासा हुआ है आफताब ने पूछताछ में बताया है कि उसने श्रद्धा के फोन को ठिकाने लगाने से पहले उसका पूरा डाटा डिलीट कर दिया था और ये आइडिया भी आफताब को इंटरनेट से ही मिला था।
कत्ल करने के बाद उसने सिर्फ डेक्सटर वेब सीरीज ही नहीं देखी बल्कि और भी कई क्राइम शो देखे और उन्हीं से उसे आइडिया मिलता रहा, इस मामले में गुरुवार को आफताब की दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेशी भी हुई है सुरक्षा कारणों के चलते आरोपी को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए पेश किया गया।
आरोपी की पांच दिन रिमांड बढ़ी
कोर्ट ने आरोपी की पुलिस रिमांड पांच दिन के लिए बढ़ा दी है हालांकि दिल्ली पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि केस की जांच चल रही है और आरोपी को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई जगहों पर ले जाया जाएगा जहां वह श्रद्धा के साथ घुमने-फिरने गया था दिल्ली पुलिस ने कहा कि पूरे मामले का पता लगाने और सबूत जुटाने के लिए आरोपी से हिरासत में और पूछताछ की अभी भी जरूरत है।
नार्को टेस्ट की भी मंजूरी मिली
इससे पहले अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब की पेशी की मांग वाली अर्जी को स्वीकार किया था दिल्ली पुलिस ने कहा था कि मिली जानकारी के अनुसार, कुछ धार्मिक और बदमाश आरोपी पर हमला कर सकते हैं इन परिस्थितियों में आरोपी को अदालत में पेश करना उचित नहीं होगा गुरुवार को कोर्ट ने आरोपी के नार्को टेस्ट की अर्जी भी मंजूर कर ली शनिवार को आरोपी के नार्को टेस्ट की अनुमति के लिए आवेदन दिया गया था।