इंडिया न्यूज़:– श्रद्धा मर्डर केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. 22 दिसम्बर को श्रद्धा आफ़ताब केस में सुनवाई होनी है. दिल्ली के मेहरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar Murder) की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawalla)अपने घर परिवार के किसी भी सदस्य से नहीं मिलना चाहता है. तिहाड़ जेल में बंद आफताब पूनावाला ने अपने परिवार के सदस्यों से मिलने से इनकार कर दिया है. आफताब ने अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति से या दोस्तों से मुलाकात नहीं की है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उसने फोन पर भी किसी से बात नहीं की है. आफताब जेल में अपने में ही मगन रहता है और किताबें पढ़ता रहता है. इसकी जानकारी जेल अधिकारियों ने दी है.
जेल अधिकारियों ने कहा कि आफताब ने अभी तक जेल प्रशासन को अपने परिवार के किसी भी सदस्य या दोस्तों के नाम जमा नहीं किए हैं, जो जेल में उससे मिल सकते हैं. हालांकि, आफताब ने अपने साथी कैदियों से कहा है कि वह इस सप्ताह के अंत में किसी से मिल सकता है. हालांकि, उसने अब तक जेल प्रशासन को आने वाले के नाम और डीटेल्स नहीं दिए हैं.
आफताब पूनावाला को दो कैदियों के साथ एक सेल में रखा है, उसे चौबीस घंटे सीसीटीवी कीनज़र से देखा जा रहा है. उसके साथी कैदी, जिन पर चोरी का आरोप है, यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह खुद को नुकसान न पहुंचाए। फुटेज के माध्यम से उस पर नजर रख रहे अधिकारियों ने देखा कि वह अपने साथी कैदियों से बहुत कम बात करता है. वह अपना ज़्यादा समय सेल में किताबें पढ़ने में समय बिताता है. हमारे अधीक्षक ने आफताब को मुलाकात और फोन यूज करने के नियमों के बारे में जानकारी दी है, मगर उसने कहा कि वह किसी से मिलना या बात नहीं करना चाहता है.
भारत चीन की घेरने वाली चाल उसी पर आजमा रहा है। आसपास के समुद्री इलाके…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Winter News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड…
Sambhal News: वीडियो में खुद को संभल का रहने वाला बताने वाले आकिल नाम के…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarayani Fair: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में…