इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वाकर की बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें, आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए थे। ये मामला संज्ञान में तब आया जब श्रद्धा के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। ज्ञात हो, आरोपी ने करीब 6 महीने पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या कर दी थी। श्रद्धा की हत्या पर पिता ने अपनी आपबीती बताई है।

श्रद्धा के पिता के मुताबिक, उन्हें पता चला कि श्रद्धा और आफताब 8-9 महीने से रिलेशनशिप में हैं। साल 2019 में उनकी पत्नी ने उन्हें बताया था कि श्रद्धा को आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना है। इसके लिए उन्होंने और उनकी पत्नी ने मना कर दिया क्योंकि हम हिंदू हैं और लड़का मुसलमान। श्रद्धा के पिता ने पुलिस को बताया कि हमारे मना करने पर मेरी लड़की श्रद्धा वाकर ने बोला कि मैं पचीस साल की हो गई हूं और मुझे मेरे फैसले लेने का पूरा अधिकार है। मुझे आफताब के साथ रहना है। श्रद्धा ने यहाँ तक कहाँ था कि मैं आज से आपकी बेटी नहीं, ऐसा समझो। ये बोलकर वो घर से जाने की जिद पर अड़ गई।

श्रद्धा के पिता के मुताबिक आफताब करता था मारपीट

श्रद्धा के पिता ने कहा ‘मैंने और मेरी बीवी ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी’। हमारा घर छोड़कर आफताब के साथ रहने चले गई। मुझे उसके दोस्तों से पता चला कि वे दोनों पहले एक साथ नया गांव और फिर वसाई महाराष्ट्र में थे। श्रद्धा अपनी मां से फोन पर बता करती थी और बताया करती थी कि आफताब उससे झगड़ा करता है और मारपीट भी करता है।
श्रद्धा के पिता ने आगे बताया मेरी बीवी की मृत्यु के बाद उससे एक दो बार फोन पर बात हुई। तब मुझे भी उसने बताया था कि उसको आफताब मारता पीटता है। यही बात उसने घर आकर मुझे आमने-सामने भी बताई थी। मैंने आफताब को छोड़कर घर आने को कहा फिर भी वो दोबारा आफताब के पास चली गई। कुछ दिनों बाद मुझे श्रद्धा के दोस्तों ने बताया कि कुछ भी अच्छा नहीं है। उसके साथ मारपीट होती है। मेरे लाख समझने के बाद मेरी बात नहीं मानने की वजह से मैंने अपनी लड़की से काफी महीनों तक बात नहीं की।

पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

श्रद्धा के पिता ने कहा 14 सितंबर 2022 को मेरे लड़के श्रीजय विकास वाकर को मेरी लड़की के दोस्त लक्ष्मण नादर ने फोन पर बताया कि श्रद्धा का फोन पिछले करीब दो महीनों से बंद आ रहा है। मैंने भी दोस्त से बात की मुझे भी यही बात बताई गई। उसने कहा कि हमारी बातचीत होती रहती थी, लेकिन पिछले दो-ढाई महीने से कोई बात नहीं हुई है।मेरी लड़की का फोन नहीं लग रहा था तो मैंने थाना मानिकपुर महाराष्ट्र में केस दर्ज कराया।मुझे पुलिस ने बताया कि लापता होने की जांच महाराष्ट्र पुलिस से दिल्ली में भेज दी है। पुलिस के अनुसार मेरी लड़की आफताब के साथ दिल्ली में छतरपुर में रहती थी।