इंडिया न्यूज़ : खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह पिछले कुछ समय से लगातार देश में चर्चा का विषय बना हुआ है,वहीं पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द। बता दें, भगोड़े अमृतपाल की वजह से पंजाब में ही नहीं, देश के बाहर भी कुछ जगहों पर स्थिति गंभीर है। हालांकि राज्य में स्थिति काबू में है, फिर भी पंजाब पुलिस कोई लापरवाही नहीं बरत रही है। मालूम हो, कायर अमृतपाल की गिरफ्तारी का आदेश पहले ही दिया जा चुका है पर अभी भी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

अमृतपाल मामले में बढ़ी  सख्ती

दूसरी तरफ पुलिस अमृतपाल की तलाश में लगातार जुटी हुई है। मालूम हो, फरार अमृतपाल पर कुछ दिन पहले ही अमृतपाल पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून – NSA) भी लगाया गया है। वहीं अमृतपाल को भागने में मदद करने वाले लोगों से भी पूछताछ जारी है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। जो उसे भागने में मदद पहुंचा रहे थे। अब खबर सामने आ रही है कि अमृतपाल मामले में अब पंजाब में सख्ती और बढ़ा दी गई है।

पंजाब पुलिस की छुट्टियाँ हुई 14 अप्रैल तक रद्द

मालूम हो, अमृतपाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस ने एक बड़ा फैसला लिया है। फैसला यह है कि पंजाब पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियाँ 14 अप्रैल तक रद्द कर दी गयी है। इस विषय में पंजाब पुलिस की तरफ से आज, शुक्रवार, 7 अप्रैल को एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।