INDIA NEWS (DELHI): शादीशुदा महिला पूनम यहां अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही थी। कुछ समय पहले पति को छोड़ कर आ गई थी महिला। करीब 10 दिन पहले रोहिणी में किराए के मकान में एक व्यक्ति के साथ शिफ्ट हुई थी महिला।
महिला का लिव-इन पार्टनर मौके से हुआ फरार। पुलिस मामले की जांच में जुटी। महिला का पति दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला है जिससे महिला का एक बेटा और दो बेटियां भी हैं।
दिल्ली के साउथ रोहिणी इलाके में पूनम नमक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला की हत्या करने वाले शख्स ने खुद महिला के पति को फोन करके बताया था की उसने उसकी पत्नी पूनम की हत्या कर दी है और उसकी लाश को मंगोलपुर कलां नमक गांव में फेंक दिया है।
पति की सूचना देने के तुरंत बाद ही पुलिस ने महिला का शव घटनास्थल से बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साउथ रोहिणी पुलिस के अधिकारियो ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक का संजय नामक व्यक्ति से था संपर्क
मृतका पूनम के पति प्रदीप सिंह का कहना है कि वो आगरा के रहने वाले है और सुभाष पार्क शाहदरा में किराये के माकन में रहते है। वो पंजाब के एक नामी नामक रेस्टोरेंट में काम करते है। पूनम ने प्रदीप सिंह से साल 2011 में शादी की थी। इन दोनों के तीन बच्चे भी है। पति ने कहा की संजय नामक शख्स ने उसकी पत्नी की हत्या की है। लंबे समय से पूनम और संजय एक साथ संपर्क में थे और एक-दूसरे से घंटो घंटो तक फोन पर बातें करते थे। प्रदीप सिंह यानि मृतका के पति ने कई बार पूनम से इसका विरोध भी किया लेकिन उसके मना करने के बाद भी पूनम ने संजय से बात करना बंद नहीं किया।
पूनम अपने तीनों बच्चों को पंजाब छोड़कर आ गए थी
मृतक के पति ने बताया कि 24 नवंबर को पूनम तीनों बच्चों के साथ पंजाब आई और फिर 2 दिन रुकने के बाद 26 नवंबर को वो बच्चों को पंजाब में ही छोड़कर अपनी बीमारी का ईलाज करवाने के बहाने से दिल्ली चली गयी।
27 नवंबर को जब संजय ने पूनम के भाईयो को फ़ोन किया कि की क्या पूनम शाहदरा में अपने भाई के पास रुकी है या नहीं तो पता चला कि वो उनके पास नहीं आई बल्कि जिस संजय के वो संपर्क में थी उसी के पास चली गयी थी।
मृतका के पति प्रदीप का कहना है कि 3 दिसंबर को उसने शाहदरा पुलिस को एक पोस्ट के जरिए पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत भी दर्ज करायी थी । इसके बाद उसके पास 29 दिसंबर के रात 8 बजे एक फ़ोन आया। फ़ोन करने वाला शख्स खुद का नाम संजय बताया।
उसने कहा कि पूनम की हत्या के बाद उसने लाश को मंगोलपुर कलां घाव में फेंक दिया है। उसने खुद को पूनम का कातिल बताया । पुलिस संजय की तलाश में जुड़ गयी है। पुलिस अधिकारी का कहना है की वो जल्दी उसे पकड़ लगे।