Delhi Gym Owner Murder: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है। एक जिम मालिक की हत्या कर दी गई है। ईस्ट दिल्ली में स्थित एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल को तीन बदमाशों ने उनके ऑफिस में घुसकर गोली मार दी। यह घटना शुक्रवार, 30 दिसंबर रात 8 बजे की है। खबर के मुताबिक जिम मालिक पर तीन गोलियां चलाई गईं। जिसमें से एक गोली महेंद्र के सिर में लग गई।
दिल्ली क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच
आपको बता दें कि जिस वक्त बदमाशों ने महेंद्र अग्रवाल पर गोली चलाई, उस वक्त वह अपने जिम के ऑफिस में काम कर रहे थे। उनके पास कई जिम हैं। जिम के साथ-साथ उनका बिजनेस भी है। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाने की टीम और स्पेशल स्टाफ इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इसके साथ ही दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है।
हत्या की वजह नहीं आई सामने
पुलिस ने जानकारी दी है कि जिम के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं। मृतक महेंद्र के परिवार से भी पुलिस बातचीत कर रही है। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस की शुरुआती जांच में कुछ सामने नहीं आया है। मगर पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Also Read: ऋषभ पंत के सिर पर लगे दो कट, दाहिने घुटने का फटा लिगामेंट