India News (इंडिया न्यूज), Accused Bride: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक सन्न कर देने वाली खबर सामने आई है जिससे हर ओर हंगामा मैच गया। बता दें कि 13 दिसंबर को लुटेरी दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर 14 तारीख को सुहागरात पर दूल्हे को नशीला दूध पिलाकर 10 तोला सोना और मोबाइल समेत 25 हजार रुपए लूट लिए। नौगांव पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरु ने करवाया कांड
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमारे गुरु सुकन पाठक ने हमसे ये सब करवाया। नौगांव पुलिस ने इस पूरे मामले में सुकन पाठक को आरोपी बनाया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित दूल्हे ने बताया कि सुकन पाठक बाबा पास के मंदिर में दरबार लगाते हैं और हमारे गुरु हैं। उन्होंने हमारी शादी करवाने का वादा करके हमसे 1 लाख 60 हजार रुपए ऐंठ लिए।
‘अगर वे एक फोन भी CM को… ‘, RSS प्रमुख के बयान पर बोले अखिलेश यादव; कही ये बड़ी बात
सत्यनारायण कथा के बाद पिलाया जहरीला दूध
आरोप है कि बाबा ने ही दुल्हन से दूल्हे को नशीला दूध पिलाने के लिए कहा था। शादी के बाद सत्यनारायण कथा के दौरान बाबा ने दुल्हन को जहरीला पदार्थ पिला दिया और कहा कि दूल्हे को पिलाकर घर का सारा सामान समेट लेना और रात को घर के बाहर उससे मिलना। जब दुल्हन से पूछा गया तो उसने भी यही कहा कि हमारे गुरु बाबा सुकन पाठक ने ही हमसे यह सब करवाया है और चोरी का सारा सामान उनके पास है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों का कहना है कि बाबा ने सबकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
बांग्लादेश को पड़े 685 घूंसे, हिंदुओं पर पाप करने वालों को ऐसे दिखाई गई औकात, कांप जाएंगे Yunus