नई दिल्ली:
दिल्ली के कासना क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा-2 की छात्रा की हैंड राइटिंग खराब होने पर शिक्षक ने उसको बुरी तरह से पिट दिया। छात्रा की आंख के पास चोट लगी है और सूजन आ गई। बड़ी बात ये है की उसे एक आंख से अब नहीं दिख रहा है। घर पहुंचीने के बाद छात्रा की हालत देखकर परिवार वालों ने कासना कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ शिकायत कर दी। जिसके बाद आरोपी शिक्षक अमित कटियार को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये है पूरी मामला

हाथरस निवासी सोहनपाल कासना कस्बे में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी शालू (11) कस्बे में स्थित रॉयल वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती है। सोहनपाल के अनुसार उनकी बेटी रोजाना की तरह बुधवार को स्कूल गई थी। स्कूल में शिक्षक अमित कटियार ने उसकी खराब लिखावट को देखकर छात्रा की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। डंडा लगने के कारण एक आंख में सूजन आ गई। उसे उस आंख से दिखना बंद हो गया। छात्रा किसी तरह घर पहुंची तो परिजन बच्ची की हालत देख दंग रह गए। छात्रा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार होने के बाद छात्रा को वहां से डिसचार्ज कर दिया गया है। छात्रा के पिता सोहनपाल ने शिक्षक के खिलाफ कासना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

शिक्षक कर रहें हैं अपनी हदे पार

गैरतलब है बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों को ये साफ निर्देश हैं कि वह बच्चों के किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक यातना नहीं देंगे। उन्हें खेल-खेल में पढ़ाना होगा। लेकिन इसके बावजूद शिक्षक अकसर अपनी हद को पार कर देते हैं। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में भी ऐसी ही घटना हो चुकी है। जिसमें शिक्षक के पिटाई करने से छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई थी।

मामले की जांच जारी

बता दें एडीसीपी विशाल पांडेय ने कहा, कि परिजनों की शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी शिक्षक अमित कटियार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है

 

ये भी पढ़े – खनन लीज मामले में झारखंड सरकार पर मंडराया खतरा, चुनाव आयोग ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट