उत्तर प्रदेश के इटावा में रविवार की रात करीब 11:15 बजे जयपुर से नेपाल जा रही मिनीबस में अचानक आग लग गई, हादसे के दौरान बस में 17 मौजूद सवार थे. अचानक बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. मजदूरों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई. ये पूरी घटना उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की है।
बस में कैसे लगी आग
जयपुर से नेपाल जा रही बस में यह घटना हुई, बस में आचनक धुआं निकलने लगा, बस में मौजूद सभी मजदूरों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई, सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया . बताया जा रहा है की बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. जिसके बाद देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत 131 किलोमीटर पर हुई। बस में आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर मौके पर थानाध्यक्ष, पुलिस बल के साथ पहुंच गए और सभी यात्रियों को सुरक्षित कुदरेल चौकी ले जाया गया है। वहीं एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया की बस में 17 यात्री सवार थे जो जयपुर से नेपाल के लिए जा रहे थे, बस में अचानक आग लग गई, ड्राइवर की सतर्कता के कारण सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन उनका सामान जल गया है .यात्रियों को कुदरेल चौकी पर बैठाया गया है जहां से उन्हें दूसरी बस से आगे के लिए रवाना किया जा रहा है।