Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी बनाई गई माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर यूपी पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नही लगा। वहीं शाइस्ता की तलाश में जगह-जगह उसको पकड़ने का प्रयास कर रही है।

हाल ही में यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के घर के नौकर राकेश से पूछताछ की थी राकेश से पूछताछ में पता चला कि 23 फरवरी की रात को शाइस्ता परवीन की मौजूदगी में असद समेत सभी शूटर पार्टी किए थे और 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हो गई थी।

असद के छोटे भाई के फोन से हुए खुलासे

असद अहमद के मोबाइल से मिली जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड को ऑपरेशन जानू का नाम दिया गया था। राकेश ने पुलिस को बताया कि अतीक का नाबालिग बेटा और वह खुद पार्टी का सामान लेने के लिए मार्केट गए थे उन्हें असद ने कहा था कि ऑपरेशन जानू को अंजाम तक पहुंचाना है।

कहां है शाइस्ता? तलाश जारी

उमेश पाल शूट आउट के बाद शाइस्ता की तलाश जारी है उसके मददगारों से लेकर रिश्तेदारों तक पुलिस निगाह रख रही है। शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है और जांच एजेंसियां उसकी तलाश में जगह-जगह तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने शाइस्ता की फरारी में मदद करने वाले 7 वकीलों और 20 अन्य मददगारों को पहचाना गया।

पुलिस की मानें तो उसके मददगार उसकी आर्थिक तौर पर भी मदद कर रहे हैं तो वहीं एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। शाइस्ता पर कुल चार मामले दर्ज हैं जिनमें से धोखाधड़ी से जुड़े तीन मामले 2009 में दर्ज हुए थे।

ये भी पढ़ें- Mayor Election in Delhi: दिल्ली में आज है मेयर पद के चुनाव, देखिए किसके सिर सजेगा ताज