Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली और शूटर शाबिर के खिलाफ पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया है। दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड पर लिए गए आरोपी राकेश उर्फ नाकेश ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बैग को छुपाया था। किसी दूसरे के बैग में अतीक के बेटे अली अहमद के फोटो लगे दो आधार कार्ड बरामद हुए थे। इसी के साथ एक आईफोन और एक रजिस्टर भी मिला था।

अतीक की पत्नी पर बढ़ा इनाम

प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम दोगुना कर दिया है इनाम की राशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। प्रयागराज एमपी/एमएलए कोर्ट ने पिछले हफ्ते शाइस्ता की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी उमेश पाल 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे और वो अपने दो पुलिस गनर के साथ 24 फरवरी को सुलेमसराय में अपने घर के बाहर मारे गए थे।

ये भी पढ़ें– Delhi Crime: गला दबाकर लूटने वाले गैंग को पुलिस ने दबोचा, नशे के लिए करते थे लुटपाट