Crime

UP Crime: अतीक अहमद के बेटों की बढ़ी मुश्किलें, जेल में दोनों बेटों की होगी ज्यूडीशियल रिमांड

India News (इंडिया न्यूज़), UP Crime: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद का परिवार आज फिर सुर्खियों में आ गया है। माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे ज्यूडीशियल जेल में बंद है, लखनऊ जेल में बंद मोहम्मद उमर और प्रयागराज जेल में बंद अली अहमद की ज्यूडीशियल रिमांड मंजूर हुई है। ज्यूडीशियल रिमांड के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों बेटों की पेशी हुई।

उमर और अली के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था। माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद करीबी बिल्डर ने मुकदमा दर्ज कराया था लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने 26 अप्रैल को केस दर्ज कराया था। प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में फिर दर्ज कराई गई थी।

अपहरण और मारने की धमकी का है आरोप

अतीक के दोनों बेटों के साथ ही उसके करीबी असद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ बीएफ फायर दर्ज हुई थी। 15 करोड रुपए की प्रॉपर्टी नहीं देने पर अपहरण कराने जान से मारने की धमकी देने और एक करोड़ 20 लख रुपए के रंगदारी वसूल करने के मामले में केस दर्ज कराया गया था। हालांकि, शिकायतकर्ता बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम अतीक गैंग का ही मेंबर है और उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है।

इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज

पिछले दिनों मोहम्मद मुस्लिम और अति के बेटे असद अहमद की बातचीत का ऑडियो सामने आया था। मुस्लिम ने अतीक के बेटों और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 147, 364, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था इस मामले में अतीक के बेटों के साथ कई और आरोपी जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी के व्यवहार पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का तंज, कहा- महिला सांसद को फ्लाइंग किस दी

 

Divya Gautam

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

47 minutes ago