Uttar Pradesh Crime: ये मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुधवार की शाम का है आनन फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मामले की जांच करने पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले बच्चे के परिजनों उन्हें लेकर भाग गए। परिजनों ने अस्पताल में भी गोली लगने की बात छिपाने का प्रयास किया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में भमौरा गांव से कुछ महिलाएं पांच बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। इन महिलाओं ने डॉक्टरों को बताया कि पटाखा जलाते समय लापरवाहीवस ये बच्चे जख्मी हुए हैं, लेकिन ऐसा नही था। जब डॉक्टरों ने बच्चों की गंभीरता से जांच की तो पता चला कि यह जख्मा पटाखे का नहीं, बल्कि 12 बोर की बंदूक के छर्रे का है।
इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले यह सभी महिलाएं मौके से फरार हो गईं। इन बच्चों के साथ घायल बच्ची आयशा के चाचा अजहर हुसैन भी थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि बुधवार की शाम को सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।
इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले फदाली के घर से एक बच्चा तमंचा लेकर आया और दूसरे बच्चों को दिखाने लगा। इसी दौरान अनजाने में ट्रिगर दब गया और तमंचे से निकले छर्रे सामने खड़े इन पांच बच्चों को लग गया। इससे सभी बच्चे जख्मी हो गए। डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चों का उपचार किया गया है और सभी खतरे से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली के होटल में छिपे कैमरे से पर्सनल वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिरोती में मांगे 5 लाख
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…