Uttar Pradesh Crime: ये मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुधवार की शाम का है आनन फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मामले की जांच करने पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले बच्चे के परिजनों उन्हें लेकर भाग गए। परिजनों ने अस्पताल में भी गोली लगने की बात छिपाने का प्रयास किया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
महिलाओं ने डॉक्टर से बोला झूठ
-
खेल में चली असली गोली
महिलाओं ने डॉक्टर से बोला झूठ
पुलिस के मुताबिक हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में भमौरा गांव से कुछ महिलाएं पांच बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। इन महिलाओं ने डॉक्टरों को बताया कि पटाखा जलाते समय लापरवाहीवस ये बच्चे जख्मी हुए हैं, लेकिन ऐसा नही था। जब डॉक्टरों ने बच्चों की गंभीरता से जांच की तो पता चला कि यह जख्मा पटाखे का नहीं, बल्कि 12 बोर की बंदूक के छर्रे का है।
खेल में चली असली गोली
इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले यह सभी महिलाएं मौके से फरार हो गईं। इन बच्चों के साथ घायल बच्ची आयशा के चाचा अजहर हुसैन भी थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि बुधवार की शाम को सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।
इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले फदाली के घर से एक बच्चा तमंचा लेकर आया और दूसरे बच्चों को दिखाने लगा। इसी दौरान अनजाने में ट्रिगर दब गया और तमंचे से निकले छर्रे सामने खड़े इन पांच बच्चों को लग गया। इससे सभी बच्चे जख्मी हो गए। डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चों का उपचार किया गया है और सभी खतरे से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली के होटल में छिपे कैमरे से पर्सनल वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिरोती में मांगे 5 लाख