हाजीपुर, पटना। बिहार के हाजीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 5 हथियार बंद अपराधियों नें एक दुकानदार को सिर में गोली मार हत्या कर दिया है। सामने आया वीडियो विचलित कर देने वाला है। जैसा की आप सीसीटीवी फुटेज में देख रहें हैं, दुकान में खड़ा दुकानदार के पास ग्राहक बनकर 5 हथियार बंद आते हैं और घेरकर सामने से दुकानदार के सिर में तबतक गोलियां दागते हैं जबतक अपराधी उसकी न नहीं ले लेते। अपराधी की इस बेफौफ अदांज ने पुलिस महकमा को चिंता में डाल दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस हथियारबंद अपराधियों की पड़ताल कर रही है।
क्या अपराधियों का ही चलेगा राज?
इस घटना के समाने आने के बाद पुलिस-प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होना शुरू हो गए हैं। राजधानी समेत अन्य जिलों से लगातार आपराधिक मामले सामने आ रहें हैं। तीन दिन पहले रोहतास में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। क्या अब बिहार में अपराधियों का राज चलेगा? क्या बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है? अगर हां तो थाने का क्या काम है, क्या फैसला अपराधी ही करेगा? ऐसे तमाम सवाल हैं जिसका जवाब बिहार के लोगों को चाहिए।