श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, आरोपी आफताब हर रोज़ बातें बदल रहा है, कई बार वो सभी बातों को भूल जाने की बात कहता है, अब पुलिस ने 4 दिन की और रिमांड मांगी है. श्रद्धा हत्याकांड मामले में आज आरोपी आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान आफताब ने कोर्ट के सामने अपना जुर्म कबूल किया है, आफताब ने कहा कि जो भी उसने किया वो गलती से किया. गुस्से में उसने श्रद्धा की हत्या कर दी. साथ ही आफ़ताब ने ये बात भी कही कि वह अब जांच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है
आफताब ने कहा “मैंने पुलिस को सारी जानकारी दे दी है कि कहां श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे. अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं”. उसने कहा कि जो भी हुआ गलती से हुआ, हत्या गुस्से में की. आफताब ने अंग्रेजी में ही सारे सवाले के जवाब दिए. पुलिस जब उससे पूछताछ कर रही थी उस वक़्त भी वो अंग्रेजी में ही सवालों के जवाब देता है। साकेत कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने रिमांड और बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग पर आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ा दी है.
पुलिस अब एक बार फिर इस मामले में उन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी, जहां आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंका था, आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ने के बाद अब दिल्ली पुलिस उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। और फिर नार्को टेस्ट होना है। सोमवार को नार्को टेस्ट नहीं हो सका था। इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को 22 नवंबर तक दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया था। आफताब ने दिल्ली पुलिस को अब तक हत्या में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा की खोपड़ी, कपड़े और फोन की जानकारी नहीं दी है। अभी तक पुलिस को महरौली जंगल से केवल कुछ हड्डियां ही बरामद हुई हैस जिसे डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।
India News (इंडिया न्यूज़),Mandsaur News: राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने जामतारा की तर्ज पर शेयर…
जो बॉलीवुड में कभी नहीं हुई ऐसी शादी, Himansh Kohli ने विनी कालरा संग इस…
ICC ने कथित तौर पर नवंबर के दूसरे सप्ताह में बिना आयोजन स्थलों की पुष्टि…
Shani Margi 2024: शनिदेव के मार्गी होने से सभी राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, यह…
India News (इंडिया न्यूज़), Karauli: करौली के मंडरायल किले में 1 पेड़ से महिला का शव…
India News (इंडिया न्यूज) Rajgarh news: आरोप है कि आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता महिला के…