India News (इंडिया न्यूज), Atiq-Ashraf Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड को हुए बेशक महीनों बीत गए हों, मगर आज भी यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब ताजा खुलासा माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को लेकर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, उमेश पाल की हत्या के बाद जब पुलिस अतीक और अशरफ पर शिकंजा कस रही थी, तो ये सब देख सद्दाम देश छोड़कर दुबई फरार हो गया था। अब सद्दाम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गौरतलब है कि बरेली जेल में 11 फरवरी को शूटरों से मुलाकात के खुलासे के बाद सद्दाम के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद से ही अशरफ का साला फरार था। बीच में खबर सामने आई थी कि शाइस्ता परवीन अशरफ के साला सद्दाम के घर पर छिपी हो सकती है। हालांकि पुलिस की जांच में ये जानकारी गलत निकली।
शाइस्ता पुलिस की गिरफ्त से अब भी फरार
बता दें, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश पुलिस को लंबे समय से है। वहीं शाइस्ता के साथ पुलिस बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी तलाशा जा रहा है। हालांकि पुलिस को अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इस दैरान असरफ के साला सद्दाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अतीक अशरफ हत्याकांड मामले में जांच जारी
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों की कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी को आगामी दो महीने के भीतर ही जांच रिपोर्ट जमा करनी है। ऐसे में ये आयोग इस समय प्रयागराज में है जहां पर मामले की जांच की जा रही है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या उस दौरान कर दी गई थी जब मेडिकल परीक्षण के लिए दोनों को कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। तीन बदमाशों ने मीडियाकर्मियों के रुप में दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ALSO READ : http://सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ से बैन हटाया