इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। श्रद्धा ने जिस आफ़ताब से प्यार किया, उस पर विश्वास किया और यहाँ तक कि जिसके लिए अपने परिवार से भी से भी नाता तोड़ लिया, उसी दरिंदें आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर बर्बरता से उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए।

आपको बता दें, आरोपित श्रद्धा के कातिल आफ़ताब का चौंकाने वाला विडिओ वायरल हो रहा है, जिसमें वह आराम से सोता नजर आ रहा है। आफ़ताब के वीडियो देख कर लोग कह रहे हैं कि आफताब को इस निर्मम कृत्य का जरा भी पछतावा नहीं है।

श्रद्धा हत्याकांड में हो रहे स्तब्ध करने वाले खुलासे

आपको बता दें, श्रद्धा हत्याकांड के बाद रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पड़ोसियों के मुताबिक आरोपित आफ़ताब ने बड़े ही शातिर तरीके से हत्या कर बच निकालने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं, फ्रिज में श्रद्धा के कटे अंग होने के बावजूद वह अपनी अन्य किसी महिला मित्र से उसी कमरे में मिलता था। बहरहाल, आरोपित जहाँ महरौली में रहता था, वहाँ आसपास के लोग भी घटना से आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर अपनी _अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

स्थानीय लोगों ने लिव-इन रिलेशनशिप को बताया गलत

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने लिव-इन रिलेशनशिप का जो नियम बनाया है, उसकी वजह से इस तरह की हत्याएँ हो रही हैं। लोगों को कहना है कि सरकार ने यह समझ के नियम बनाया था कि रेप और हत्या की घटनाएँ नहीं होंगी, लेकिन इसके बाद भी इस तरह की घटनाएँ बदस्तूर जारी है।

पुलिस का बयान हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं

वहीं पुलिस का कहना है कि श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए सिर्फ एक हथियार का इस्तेमाल किया गया था। आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए मिनी आरी का इस्तेमाल किया था। मिनी आरी अभी तक बरामद नहीं हुई है। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी आफ़ताब महरौली के मकान में पहले 15 मई को खुद शिफ्ट हुआ, फिर अगले दिन श्रद्धा को मकान पर लाया और 18 मई को उसकी हत्या कर दी।

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक, आफ़ताब ने 18 मई को श्रद्धा के शव को बाथरूम में रखा। अगले दिन वह बाजार गया और बड़ा वाला फ्रिज, चापड़, पाउडर, फ्रेशनर और अन्य सामान लेकर आया। अगले दिन, यानी 19 मई को उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने शुरू किए। पुलिस ने मामले में एक और खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके कुछ दोस्तों से बातचीत करता था। जून तक उसने श्रद्धा का इंस्टाग्राम यूज किया। दरअसल वह यह दिखाना चाहता था कि श्रद्धा जिंदा है।