होम / केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लेंगे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की क्लास

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लेंगे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की क्लास

Harpreet Singh • LAST UPDATED : August 29, 2022, 7:07 pm IST
  • यातायात पुलिस, अपराध शाखा, क्राइम ब्रांच व जिला पुलिस ने लक्ष्य बनाकर काम करना शुरू किया

INDIA NEWS, NEW DELHI| Better Policing दिल्ली पुलिस के कामकाज का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पुलिस मुख्यालय का दौरा करेंगे। करीब पौने दो साल पहले गृह मंत्री ने पुलिस मुख्यालय का दौरा कर बेहतर पुलिसिंग के लिए समस्त अधिकारियों द्वारा पांच-पांच लक्ष्य तैयार कर उसपर काम काम करने को कहा था।

पुलिस अधिकारियों से उन्होंने कहा था कि वे आगामी दो, चार अथवा छह साल का लक्ष्य तैयार कर उस अनुसार काम करें। वे यह तय करें कि दो साल में उन्हें क्या करना है, चार अथवा छह साल में क्या करना है। योजना बनाकर काम करने में उन्हें परेशानी नहीं आएगी और उसका बेहतर परिणाम भी सामने आएगा।

उन्होंने भविष्य की योजना तैयार कर उसे चुनौती मानते हुए काम में जुट जाने की नसीहत दी थी। गृह मंत्री की नसीहत पर पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में आला अधिकारियों ने उस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। यातायात पुलिस, अपराध शाखा, क्राइम ब्रांच व जिला पुलिस ने लक्ष्य बनाकर काम करना शुरू कर दिया था।

माना जा रहा है कि मंगलवार को उसी का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह मुख्यालय का दौरा करेंगे। वे दोपहर 12 बजे मुख्यालय पहुचेंगे और शाम चार बजे तक उनके मुख्यालय में रहने की बात सामने आ रही है।

इस दौरान वे पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा समेत समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कामकाज की समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री यह जानने की कोशिश करेंगे कि पौने दो साल में दिल्ली पुलिस ने क्या काम किया। आगे का उनका क्या लक्ष्य है। कामकाज में उनके सामने क्या परेशानी आई। परेशानी के बारे में जानकार वे भविष्य में उसे दूर करने की कोशिश करेंगे।

मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक अगले सात सितंबर में दिल्ली में जी 20 समिट होना है। इसके लिए दिल्ली पुलिस को सुरक्षा के बेहद खास बंदोबस्त करने होंगे। सुरक्षा तैयारियों को लेकर गृह मंत्री, पुलिस आयुक्त व अन्य आला अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करेंगे। क्योंकि दिल्ली पुलिस के लिए जी-20 समिट की सुरक्षा तैयारी करना बेहद चुनौती होगी।

देश व दुनिया में दिल्ली पुलिस की सबसे बेहतर पेशेवर छवि कैसे बनें

पौने दो साल पहले गृह मंत्री ने जब मुख्यालय का दौरा किया था तब तत्कालीन पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस द्वारा किए जाने वाले कामकाज व अपनी उपलब्धियों के बारे में उन्हें बताने की कोशिश की थी। गृह मंत्री उपलब्धी जानने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि देश व दुनिया में दिल्ली पुलिस की सबसे बेहतर पेशेवर छवि कैसे बनें इस दिशा में दिल्ली पुलिस क्या काम करेगी।

महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारी पांच-पांच लक्ष्य बनाकर उस दिशा में क्या काम करेंगे उन्हें इस बात की जानकारी दी जाए। उन्होंने पूछा था कि क्या पुलिसकर्मियों के लिए हाउसिंग की सुविधा पर्याप्त है, नहीं है तो कितनी कमी है, कहां कहां भवन बनाया जा सकता है। भवन का निर्माण किससे कराया जाएगा। दिल्ली की आबादी व क्षेत्रफल भी बढते जा रहा है। ऐसे में कितने और नए थाने बनाने की जरूरत है। कितने थाने किराए के भवनों में चल रहा है उसके लिए योजना क्या है।

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की क्या योजना है। पीसीआर की गाड़ियां कितनी कम है, मैन पावर कितना कम है आदि कई बातें पूछी थी। इस पर तत्कालीन विशेष आयुक्त आपरेशन मुक्तेश चंद्र ने कहा था कि आगमी चार साल में उनकी योजना पीसीआर को जिला पुलिस के साथ मर्ज करने की है।

इस पर गृह मंत्री ने कहा था कि चार साल बाद क्यों पहले क्यों नहीं। उसी के बाद पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पीसीआर यूनिट को बगैर मजबूत किए जिला पुलिस के साथ मर्ज कर दिया। जिससे फायदा के बजाए नई स्थिति बिगड़ ही गई।

नए आयुक्त संजय अरोड़ा ने दोनों विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था से कहा है कि वे पीसीआर की समीक्षा कर उन्हें कर्मियों के बारे में बताएं कि आखिर उसे कैसे दूर किया जाए। उसपर बेहर निगरानी कैसे संभव हो। कारगर साबित न होने पर हो सकता है पीसीआर को फिर से जिले से अलग कर दिया जाए। सबसे बड़ी समस्या पीसीआर वाहनों के मैनटेनेंस की आ रही है।

ये भी पढ़ें : गांधी जी ने चरखे को बनाया था देश के स्वाभिमान का प्रतीक : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 13 को बचाया, 7 अभी भी लापता

ये भी पढ़ें : केवल राहुल गांधी विकल्प, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनने को करेंगे मजबूर : मल्लिकार्जुन

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट मर्डर केस : कोर्ट ने सुखविंदर और सुधीर को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ये भी पढ़ें : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सेंधमारी के डर से 2 बसों में बाहर भेजे विधायक

हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Nirmala Sitharaman: रोहित वेमुला मौत मामले पर सीतारमण ने राहुल गांधी को घेरा, कहा माफी मांगनी चाहिए- indianews
Delhi Air Pollution: दिल्ली- NCR के AQI लेवल में सुधार! जानें आज का हाल-indianews
Weather Update: इस सप्ताह दिल्ली पर लू का खतरा, दक्षिण भारत में बारिश के आसार; तटीय इलाकों में ऊंची समुद्री लहरों का अलर्ट-Indianews  
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की ताजा कीमत जारी, जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव-Indianews
CM Yogi: भारत का इस्लामीकरण करने की साजिश, फर्रुखाबाद रैली में सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा आरोप- Indianews
Nepal New Note: “उन्होंने कुछ एकतरफा कदम उठाए…”, नेपाल को एस जयशंकर का तीखा जवाब -India News
Ghaziabad की एक सोसाइटी में 400 लोग पड़े बीमार, पानी जा रही जांच, सैंपल किए गए एकत्र- Indianews
ADVERTISEMENT