होम / नगर निगम चुनाव में पहली बार ट्रांसजेंडर पार्षद, सुल्तानपुरी-A वार्ड से AAP की बॉबी किन्नर ने जीत की दर्ज

नगर निगम चुनाव में पहली बार ट्रांसजेंडर पार्षद, सुल्तानपुरी-A वार्ड से AAP की बॉबी किन्नर ने जीत की दर्ज

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 7, 2022, 2:12 pm IST

Delhi MCD Results: दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है और ताजा नतीजों के मुताबिक आम आदमी पार्टी बहुमत हासिल कर रही है। वहीं चर्चित दिल्ली सुल्तानपुरी A वार्ड नंबर 43 से बॉबी किन्नर ने जीत हासिल की है। बॉबी किन्नर को आम आदमी पार्टी से टिकट मिला है। बता दें कि इस मुकाबले में बॉबी किन्नर ने भारतीय जनता पार्टी की एकता जाटव को हराया है।

सुर्खियों में रही कई सीटें  

आपको बता दें कि इस बार के नगर निगम चुनाव के 250 वार्ड में कई सीटें ऐसी है जो काफी सुर्खियों में रही हैं। इसमें से एक दिल्ली सुल्तानपुरी वार्ड नंबर 43 है, क्योंकि पार्टी ने यहां से एकमात्र किन्नर प्रत्याशी को एमसीडी (MCD) चुनावी मैदान में उतारा था। आम आदमी पार्टी ने पूर्व पार्षद संजय का टिकट काटकर इस बार सुल्तानपुरी A वार्ड नंबर 43 से बॉबी किन्नर को मैदान में उतारा था। पार्टी की उम्मीदों पर बॉबी किन्नर खरी उतरी हैं।

MCD में पहली बार ट्रांसजेंडर सदस्य

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के इतिहास में बॉबी किन्नर ऐसी पहली सदस्य है जो दिल्ली नगर निगम के सदन में पहुंच रही हैं। यानी पहली बार कोई ट्रांसजेंडर समुदाय किसी वॉर्ड का प्रतिनिधित्व करेगा।

Also Read: Rajyasabha: मेरे बारे में कोई राय मत बनाना गालिब मेरा वक्त भी बदलेगा…सभापति धनखड़ को खड़गे ने सुनाया शेर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.