होम / Delhi News: दिल्ली में डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए MCD ने किया अलर्ट जारी

Delhi News: दिल्ली में डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए MCD ने किया अलर्ट जारी

Divya Gautam • LAST UPDATED : August 7, 2023, 1:09 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: दिल्ली में इस बार डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारी को खतरा लगातार मंडरा रहा है और एमसीडी इसको लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में है जहां एक तरफ दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अस्पतालों में बैटरी सबको लेकर मौसमी बीमारियों की जांच में तेजी के निर्देश दे दिए गए हैं।

आशा वर्कर्स और सफाईकर्मीयों की तैनाती 

वही दिल्ली एमसीडी की तरफ से अब राजधानी के वार्ड अनुसार डेंगू मलेरिया रोकथाम के लिए आशा वर्कर्स और सफाई कर्मियों की तनाती की जा रही है जिसकी मदद से दिल्ली से अधिक से अधिक क्षेत्र में जल जमाव को रोकने के साथ-साथ एंटी लार्वा का छिड़काव मच्छर प्रजनन की जांच और अन्य रोकथाम किया जा सकेगा। राजधानी में बढ़ते डेंगू मलेरिया को देखते हुए एमसीडी की तरफ से भी अपने बचाव संबंधित अभियान को और तेज कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में वार्ड अनुसार आशा वर्कर्स और सफाई कर्मियों की तनाती की जाएगी जो डेंगू मलेरिया नियंत्रण के रोकथाम में काम करेंगे इसके अलावा उनके हर काम पर निगरानी भी रखी जाएगी जिसकी रिपोर्ट एडिशनल कमिश्नर को सौंप जाएगी।

डॉक्टरों को भी मिले निर्देश 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और मंत्रालय की तरफ से दिल्ली अस्पतालों के 5% बेड रिजर्व रखने का निर्देश दिया गया है इसके अलावा डॉक्टर को बीमारियों की जांच प्रक्रिया में तेजी और मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने के लिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं ऐसे में प्रदेश स्तर से लेकर नगर निगम तक डेंगू मलेरिया से रोकथाम के लिए युद्ध स्थल पर प्रयास किया जा रहा है अब देखना होगा कि आने वाले समय हमारे इस पर नियंत्रण पाने में स्वास्थ्य विभाग कितना सक्षम रह पाता है।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.