होम / Delhi News: 5.35 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार, चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने पकड़ा

Delhi News: 5.35 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार, चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने पकड़ा

Divya Gautam • LAST UPDATED : December 21, 2022, 4:51 pm IST

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने नारकॉटिक्स पदार्थों की तस्करी के मामले में एक युगांडन महिला हवाई यात्री को गिरफ्तार किया उस महिला के कब्जे से 05 करोड़ 35 लाख रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए गए,आरोपि महिला को चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम की जांच में पकड़ लिया गया।

रुट प्रोफाइलिंग और बेहेवियर डिटेक्शन के आधार पर की जांच 

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने रुट प्रोफाइलिंग और बेहेवियर डिटेक्शन के आधार पर अद्दिस अबाबा से चेन्नई पहुंची एक महिला हवाई यात्री को उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका लगेज से 1542 ग्राम मेथाक्वालोन और 644 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।

जांच के दौरान स्निफर डॉग ओरियो ने उनके चेकइन लगेज में ड्रग्स होने के संकेत दिये जिस पर कस्टम की टीम ने उनके चेकइन लगेज से 1542 ग्राम मेथाक्वालोन और 644 ग्राम हेरोइन बरामद किया इसे बड़ी ही समझदारी से गत्ते के अंदर चिपका कर छुपा कर रखा गया था, मादक पदार्थो की कीमत 5 करोड़ 35 लाख रुपये बताई जा रही है जिसे कस्टम की टीम ने जब्त कर लिया और आरोपी महिला यात्री को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT