होम / सदर बाजार के व्यापारियों ने किया कैंडल धरना व प्रदर्शन, 25 दुकानें की गई हैं सील

सदर बाजार के व्यापारियों ने किया कैंडल धरना व प्रदर्शन, 25 दुकानें की गई हैं सील

Rizwana • LAST UPDATED : January 17, 2023, 12:12 pm IST

(इंडिया न्यूज़): सदर बाजार सीलिंग का मुद्दा अब गरमाता जा रहा है जिसे लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव पीड़ित व्यापारियों के साथ मिलकर आए दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दिल्ली की विभिन्न व्यापारिक संस्थाएं भी इस मुद्दे को लेकर पीड़ित व्यापारी के हक के लिए आवाज उठाने लग गई है। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी योगेंदर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव छाबड़ा, महासचिव राजिंदर शर्मा की अध्यक्षता में सैकड़ों,व्यापारी व मजदूरों ने मिठाई पुल पर देर रात सीलिंग के खिलाफ कैंडल धरना व प्रदर्शन कर एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी की।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा व्यापारी इसी प्रकार आए दिन सीलिंग के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे साथ ही उन्होंने बताया अभी भी कई व्यापारियों को एमसीडी द्वारा सीलिंग करने के नोटिस दिए जा रहे हैं। जिससे पूरे व्यापारी समाज में डर का माहौल पैदा हो गया जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री डॉ हरदीप सिंह पुरी व दिल्ली के उपराज्यपाल से अपील की है कि वे व्यापारियों के हित में निर्णय लेकर व्यापारियों को राहत दिलाएं। आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के सदर बाजार मार्केट में एमसीडी ने 25 दुकानों को सील कर दिया है जिसके विरोध में व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर मार्च भी निकाला था।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT