India News (इंडिया न्यूज)Delhi election 2025 : दिल्ली चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे बांटने के आरोपी प्रवेश वर्मा की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब आप सांसद संजय सिंह ने ईडी दफ्तर पहुंचकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने का आरोप लगाया था।
शिकायत दर्ज कराने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘ईडी कार्यालयों ने शिकायत पत्र स्वीकार कर लिया है। लेकिन किसी भी अधिकारी ने हमें कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया… मैं नहीं कह सकता कि ईडी क्या करेगी… उन्होंने शिकायत की आधिकारिक रसीद दी है।”
आपको बता दें कि बुधवार से ही आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है और चुनाव में नकदी के प्रवेश को लेकर खूब राजनीति हो रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने का आरोप लगाया था। आतिशी ने कहा था कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों के वोटर कार्ड देखकर उन्हें पैसे बांट रही है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा को पैसे बांटते रंगे हाथ पकड़ा गया है। सीएम आतिशी ने एक फोटो जारी कर दावा किया कि नई दिल्ली स्थित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रुपए बांटे जा रहे हैं।
उन्होंने ईडी-सीबीआई और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के घर पर छापेमारी करने की अपील भी की थी। आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ते हैं। सीएम आतिशी का कहना है कि, ‘प्रवेश वर्मा को सांसद के तौर पर जो सरकारी बंगला मिला था, वहां अलग-अलग झुग्गियों से महिला वोटरों को बुलाया गया था। उनकी वोटर आईडी चेक करने के बाद एक फॉर्म भरा गया और हर महिला को एक लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…
Today Rashifal of 27 December 2024: 27 दिसंबर 2024 का दिन विशेष रूप से मिथुन,…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…