इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(IPL) इंडियन प्रीमियम लीग के एक मैच के दौरान सट्टा लगाने की सूचना पुलिस की क्राइम ब्रांच को मिली। इसपर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि यह बहुत बढ़ा नेटवर्क है और कई अन्य गिरफ्तारियां भी जल्द हो सकती हैं।

दिल्ली के प्रीत विहार में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर आईपीएल में सट्टा लगवाते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, तीन एलईडी टीवी, तीन इंटरनेट राउटर, दो डोंगल, दो रिकॉर्डर, पांच डायरी, केलकुलेटर, सेट टॉप बॉक्स और दो खास सुटकेस बरामद किया है जिसमें एक बार 21 फोन लगातार चार्ज किए जा सकते हैं।

50 लाख से ज्यादा था दांव पर

यह गिरोह मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजहां क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच के दौरान शनिवार को सट्टा लगवाने का काम कर रहा था। गिरोह ने 50 लाख रुपएसे अधिक का दांव लगा लिया था।

क्राइम ब्रांच को मिला था इनपुट

बता दें कि क्राइम ब्रांच में सूचना प्राप्त हुई थी कि दिल्ली के प्रीत विहार क्षेत्र में एक सट्टेबाजी रैकेट संचालित किया जा रहा है और शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान सक्रिय रहेगा। यह मैच दुबई में दो अक्तूबर को खेला गया था। गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए इंस्पेक्टर राजीव कक्कड़ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।