Delhi News: पूर्वी दिल्ली के कोंडली इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि यहां एक 20 साल की लड़की ने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद अपार्टमेंट से नीचे फेंक दिया है। ऊंचाई से नवजात बच्चे के गिरने से उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वो अविवाहित है, इसलिए सामाजिक बदनामी से बचने के लिए उसने ये खौफनाक कदम उठाया। ये घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है।
20 साल की मां थी अविवाहित
आपको बता दें कि ये घटना दिल्ली के मयूर विहार इलाके के जय अम्बे अपार्टमेंट की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूछताछ में युवती ने बताया कि वो अविवाहित है। बिन ब्याह के मां बनने की वजह से वो बच्चे से छुटकारा पाना चाहती थी। इसलिए उसने बच्चे को अपार्टमेंट के बाथरूम की खिड़की से बच्चे को नीचे फेंक दिया।
कोमा में जाने से हुई मौत
पुलिस ने कहा कि इस मामले में अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। लड़की के घर की तलाशी ली गई तो कूड़ेदान में खून के निशान मिले हैं। नवजात की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों ने बताया कि नवजात के सिर में गंभीर चोट आ जाने की वजह से वो कोमा में चला गया, उसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज करते हुए लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।