इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (200 Crores In 18 Months) : 18 महीने में भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक नया मुकाम हासिल किया है। भारत ने शनिवार को 200 करोड़ कोविड टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। भारत में कोविड टीकाकरण की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 16 जनवरी 2021 को किया गया। गौरतलब है कि विश्व की लगभग 17.5 फीसदी जनता भारत में निवास करती है।
कैसे बढ़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई
महामारी के शुरूआती लक्षण की पहचान 31 दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में हुई। इसके बाद 30 जनवरी 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए आपात स्थिति का घोषणा किया। 11 मार्च 2020 को डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के प्रकोप को एक महामारी घोषित किया। 30 जनवरी 2020 को भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया। केरल के त्रिशूर में देश के पहले कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी की पहचान हुई।
देश में 12 मार्च को कोरोना से पहली मौत
12 मार्च 2020 को भारत में कोरोना वायरस महामारी से पहली मौत दर्ज हुई। 19 अप्रैल 2020 को भारत सरकार ने एक हाई लेवल टास्क फोर्स का गठन किया। 30 जून 2020 को कोवैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दी। महामारी के बीच केंद्र सरकार ने 29 नवंबर 2020 को महामारी से लड़ाई के लिए 900 करोड़ के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। इसके बाद से इस महामारी से पूरी तरह से निजात पाने के लिए प्रयास शुरू किया गया।
ये भी पढ़े : द्रोपदी के बल पर पलट गई प्रतिपक्ष की बिसात