India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में झुग्गियों में 500 रुपये के नोट बांटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नोट बांटे। शनिवार देर रात ली मेरिडियन होटल के पीछे स्थित झुग्गियों में यह घटना हुई।

Gudiya Murder Case: किस केस में मिलेगी 8 पुलिसकर्मियों को आज सजा, IG जैदी भी होंगे दंडित, पढ़ें पूरी खबर

कैलेंडर में छिपाकर बांटे 500 रुपये के नोट

बता दें, एफआईआर के अनुसार, तीन युवक झुग्गियों में डोर-टू-डोर प्रचार करते हुए कैलेंडर में 500 रुपये का एक-एक नोट लपेटकर बांट रहे थे। तीनों ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहन रखी थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ, पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उनकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) तथा वॉट्सएप चैट की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि इन युवकों को नोट बांटने के निर्देश किसने दिए, साथ ही भाजपा ने आप पर मतदाताओं को डराने, धमकाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “केजरीवाल जनता से कहते हैं कि वोट बेचना मत, लेकिन खुद पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।”

चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज

बताया जा रहा है कि, भाजपा ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है और जांच की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि AAP ने चुनाव प्रचार को निचले स्तर पर ला दिया है। ऐसे में, इस घटना के बाद चुनावी माहौल गर्म हो गया है। भाजपा ने AAP सरकार पर निशाना साधते हुए इसे गरीबों के वोट खरीदने की साजिश करार दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर का तीखा वार, कहा- ‘इस बार आप-दा साफ होगी, दिल्ली को खांसने पर…’