इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
उत्तरी दिल्ली के मलका गंज इलाके में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि मलबे में कई के दबे होने की आशंका है। मलबे में से एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया है। दिल्ली पुलिस राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है। मलबे में दब लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। हादसा सोमवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास हुआ।
बताया जा रहा है कि इमारत तकरीबन 10 साल पुरानी ही थी। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, इसी वजह से इमारत की नींव कमजोर हो गई और इमारत ढह गई।
हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, जिÞला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नजर बनाए हूं।