Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी लूट की घटना का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। लाल किले के पास ट्रैफिक लाइट पर एक बाइक सवार से तीन लूटेरों ने 40 लाख रुपये लूट लिये थे। ट्रैफिक सिग्नल के CCTV फुटेज में ये सारा मामला कैद हो गया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैफिक लाइट पर बाइक रोकने वाले व्यक्ति के बैग से दो लोगों ने पैसे चुरा लिए हैं। ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक रोककर रुके व्यक्ति के बैग से आरोपी पैसे चुरा रहे हैं।
CCTV में सब कुछ हुआ कैद
मामले के पीड़ित शख्स का नाम उमेश है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है जो अपनी बाइक से निकल रहा होता है। सड़क पर ट्रैफिक के कारण वह अपनी बाइक धीरे कर लता है। इसी दौरान 3 बदमाश पीछे से आकर उस शख्स के बैग से पैसे लूटकर फरार हो जाते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि बाइक सवार को पता भी नहीं चलता है कि उसके बैग से पैसे चोरी हो गए हैं। बता दें कि 1 मार्च को तीन आरोपी एक बाइक सवार शख्स का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने बरामद किए 38 लाख रुपये
इस घटना के दौरान बाइक सवार शख्स को पता भी नहीं चलता है कि उसके कंधे पर टंगे बैग से लूटेरों ने 40 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में पुलिस ने कर्रवाई करते हुए 3 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान अभिषेक और आकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 38 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों शातिर लूटेरे हैं। ये लोग केवल बाइक सवार लोगों को ही अपना टारगेट बनाते हैं।
Also Read: ‘देख लेना अतीक के एक बेटे की हो जाएगी हत्या’, उमेश पाल हत्याकांड में रामगोपाल यादव का बड़ा बयान