India News (इंडिया न्यूज),Ayushman Scheme in Delhi : दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी सरकार से 7 बीजेपी सांसदों की याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका में सरकार को राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) लागू करने के निर्देश देने की मांग की गई है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी आप सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
गलती से भी ना हो जाए आपसे ये 4 काम, वरना नाराज़ हो जाएंगी मां लक्ष्मी, जिंदगीभर झेलनी पड़ेगी गरीबी
जेपी नड्डा ने पोस्ट शेयर करते हुए AAP पर बोला हमला
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी के प्रगतिशील और नागरिक-केंद्रित नेतृत्व में, एक बहुत ही लोकप्रिय योजना – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू है, जो प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है और अब 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी इसका लाभ मिलता है। मुझे बहुत दुख होता है जब दिल्ली जैसे राज्यों ने इसे न अपनाकर जानबूझकर अपनी आबादी को इससे वंचित रखा है।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लिखा, ‘आप सरकार ने दिल्ली के 6.5 लाख से अधिक पात्र परिवारों और 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कवर से वंचित रखा है। अब माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार को इस जन-केंद्रित योजना को लागू न करने के लिए फटकार लगाई है। इससे हमारे इस रुख की पुष्टि हुई है कि लोकतांत्रिक सरकारों को राजनीतिक मतभेदों के बावजूद जनता को सहायता और सेवाएं प्रदान करने वाली योजनाओं को अपनाना चाहिए।’
दिल्ली में लागू नहीं है ‘आयुष्मान भारत योजना’
आपको बता दें कि दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत योजना’ लागू नहीं की गई है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली सरकार लोगों को अस्पतालों में मुफ्त और बेहतर सुविधाएं दे रही है। यहां के लोगों को ‘आयुष्मान भारत योजना’ की जरूरत नहीं है। हालांकि, बीजेपी का कहना है कि राजनीतिक दुश्मनी के चलते केजरीवाल दिल्ली के लोगों को ‘आयुष्मान भारत योजना’ के लाभ से दूर रख रहे हैं।
रविंद्र सिंह भाटी ने अपने भाई की शादी से पहले उठाया ये बड़ा कदम, चारों तरफ हो रही चर्चा; जानें वजह