इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
98 AC And RO Recovered From Theft: द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने द्वारका इलाके से चुराए गए एसी व आरओ सहित कई अन्य सामान बरामद किए हैं। इस मामले में आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिला निवासी आफताब अली, जलीशा व दानिश के रूप में हुई है। इनकी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को आरोपितों के पास से 98 आरओ, 25 स्पिलिट एसी, दो माइक्रोवेव, एक कंप्यूटर, एक डिल मशीन, दो गैस स्टोव, एक टूल बाक्स, एक वैक्यूम क्लीनर, चार छोटे स्पीकर, एक फ्रिज, एक वाशिंग मशीन व वारदात में इस्तेमाल ट्रक बरामद हुआ है।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चैधरी ने बताया कि आठ मार्च को संजय कुमार नामक शख्स ने बताया कि बामनौली गांव स्थित उनके वेयर हाउस का शटर तोड़कर सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वेयर हाउस से 15 लाख रुपये का सामान गायब है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जहां से पुलिस ने उस ट्रक का नंबर का पता लगा, जिसमें भरकर बदमाश वेयर हाउस से सामान ले गए है। छानबीन में पता चला कि वह ट्रक महिपालपुर में रिया ट्रांसपोर्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है।
ट्रांसपोर्ट आफिस से जानकारी मिली कि आफताब ने बामनौली गांव से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सामान शिफ्ट करने के लिए ट्रक को बुक किया था। आफताब ने दानिश का आधार कार्ड जमा कराया था, जिस पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का पता लिखा था।
ट्रक चालक रत्नाकर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गोला गांव में सामान उतारा है। पुलिस टीम लखीमपुर खीरी जिले के लिए रवाना हुई। पुलिस ट्रक चालक की मदद से गोला गांव में उस दुकान पर पहुंची, जहां सामान उतारा गया था। वह दुकान बंद थी। पता चला कि यहां से सामान आगरा गांव ले जाया गया है। पुलिस यहां पहुंची और सभी सामान बरामद कर लिया।
Read More: E-auto Purchase Easier In Delhi: दिल्ली में ई-ऑटो की खरीद और रजिस्ट्रेशन हुआ अब और आसान
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah News: बिहार के बेतिया में स्थित नरकटियागंज के एक निजी…
Barack Obama House: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अभी भी सुर्खियों में बने रहते…
India News (इंडिया न्यूज़),Naresh Meena: 13 नवंबर को राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव…
Diljit Dosanjh: नोटिस में, पंजाबी गायक से कहा गया है कि वह प्रचार करने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Kartik Purnima: बिहार के गया जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर…
Trending News: हाल ही में, बिहार पुलिस ने इस घोटाले से जुड़े आठ संदिग्धों को गिरफ्तार…