India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के बीच आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को मजबूर कर दिया है कि वह शिक्षा पर बात करे।
राजस्थान का चूरू बना प्रेम नगरी,फेरी वाले और ग्राहक की अनोखी लव स्टोरी ने तोड़ी जात-पात की दीवार
बीजेपी पर मनीष सिसोदिया का हमला
जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी बिना शिक्षा बजट बढ़ाए और स्कूलों को बेहतर किए, अपना मॉडल कैसे पेश करेगी। बता दें, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में शिक्षा का बजट घट रहा है और स्कूल बंद हो रहे हैं। बताया गया है कि, आप नेता ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि इन राज्यों में हजारों सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में भी सरकारी स्कूलों को कमजोर किया जा रहा है। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा को जुमला करार देते हुए सवाल किया कि क्या उनके वादों को पूरा करने की कोई ठोस योजना है।
अरविंद केजरीवाल का प्रभाव
बताया गया है कि, मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा पर बीजेपी के स्टैंड में बदलाव अरविंद केजरीवाल के ऐतिहासिक कार्यों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह कदम आप सरकार की शिक्षा क्रांति का प्रभाव है, लेकिन बीजेपी की नीतियों से शिक्षा क्षेत्र को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में, दिल्ली चुनाव में शिक्षा अब मुख्य मुद्दा बन गई है। आप सरकार के कामकाज और बीजेपी के वादों के बीच जनता किस पर भरोसा करेगी, यह चुनावी नतीजे तय करेंगे।
प्रचार को लेकर चुनाव आयोग की बढ़ी सख्ती; पानी,चाय से लेकर हाथी तक के खर्च तय, देखें पूरी लिस्ट