नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला में फुटवियर फैक्ट्री में लगी भीषण आग। हादसे में करीब 18 लोग बुरी तरह झुलस गए, 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया और 2 लोगों की जान चली गई। बता दें मंगलवार सुबह 8:30 बजे फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई थी। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 100 मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस ने अपनी कारवाई में आग लगने की वजह ब्लास्ट बताया है।

हादसे के वक्त इमारत में मौजूद थे 100 मजदूर

दिल्ली के नरेला में चल रही फुटवियर फैक्ट्री की तीसरी मंजिल में मंगलवार सुबह आग लग गई. जिसमें 2 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी, वही 18 लोग बुरी तरह झुलस गए. जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त इमारत में 100 मजदूर काम रहें थे। इमारत में फंसे मजदूरों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सीढ़ियों से रेस्क्यू किया।

फैक्ट्री में आग लगने वजह आई सामने

मौके पर पंहुची दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें इमारत में आग लगने की वजह सामने आई, पुलिस का कहना है, की फैक्ट्री के भीतर पॉलीयूरेथेन मशीन रखी थी। जिसकी वजह से फैक्ट्री में आग लगी, जब फैक्ट्री में पॉलीयूरेथेन मशीन का स्विच ऑन किया गया तब ही आचनक ब्लास्ट हो गया। वही फायर ब्रिगेड अफसर ने बताया कि आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है।