India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल निश्चित रूप से भगवान हैं, वे कृष्ण के अवतार हैं। जब भी कोई समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है, खासकर जब वे गरीबों के लिए मसीहा बनने की कोशिश करते हैं, तो समाज के ‘कंस’ (बुरी ताकतें) उनके पीछे पड़ जाते हैं।’
केजरीवाल के मुखर आलोचक हुआ करते थे ओझा सर
बता दें कि UPSC की कोचिंग देते-देते अवध ओझा सर ने हाल में राजनीति में कदम रखा है। राजनीति के इस मझदार में वो आरविंद केजरीवाल का हाथ पकड़ कर उतरे हैं। गौरतलब है कि जब से वो ‘आप’ में शामिल हुए हैं, तब से ही वो केजरीवाल का गुणगान करते नहीं थक रहे। इससे पहले भी वो केजरीवाल को कृष्ण का अवतार बता चुके हैं। ये वही ओझा सर हैं जो पढ़ाते समय कथित रूप के केजरीवाल के मुखर आलोचक हुआ करते थे और उनके जेल जाने पर काफी आलोचना की थी।
संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं हुई पेश, कोर्ट कमिश्नर ने बताई अब ये तारीख