India News (इंडिया न्यूज़), Kailash Gahlot resigns from AAP: दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए एक कड़े पत्र के माध्यम से दिल्ली सरकार की नीतियों और व्यवहार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस पत्र में उन्होंने पार्टी और सरकार के कामकाज पर खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
इस्तीफा देने वाले नेता ने पत्र में लिखा है कि “शीशमहल” जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो आम आदमी पार्टी के वास्तविक सिद्धांतों पर संदेह उत्पन्न कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन विवादों ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है और आम आदमी के सिद्धांतों से पार्टी का भटकाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास पार्टी से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था, क्योंकि पार्टी अब अपने मूल उद्देश्यों और सिद्धांतों से दूर हो चुकी है। इसी कारण से उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफादे दिया है।
हाल ही में AAP सरकार पर ‘शीशमहल’ जैसे महंगे और अनावश्यक प्रोजेक्ट्स पर खर्च करने के आरोप लगे हैं। इन विवादों ने पार्टी की छवि को धूमिल किया है और कई नेताओं को असहज कर दिया है। केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच लगातार टकराव की स्थिति बनी रही है, जिसका सीधा असर दिल्ली के विकास कार्यों और जनता की बुनियादी जरूरतों पर पड़ा है
Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे।…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: MP के उज्जैन जिले में खेत में हल्ली का काम…
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…