Assembly Elections 2022: यूपी में डिप्टी सीएम के बाद अब उत्तराखंड का दौरा करेंगे सीएम

पंजाब और गुजरात के विधानसभा चुनाव पर भी आप का फोकस

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
National Capital में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने अगले साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से हलचल शुरू कर दी है। पार्टी यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गुजरात विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है। ताकि वहां अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई जा सके। इनमें से पंजाब में पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरा स्थान हासिल करते हुए मुख्य विपक्षी की भूमिका हासिल की थी। Party Supremo Arvind Kejriwal अब उत्तराखंड और यूपी के साथ-साथ गुजरात पर भी ध्यान लगा रहे हैं। ताकि वहां पर भी पार्टी को खड़ा किया जा सके। गुजरात में पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल के दौरे से वहां के राजनीतिक गलियारों में आप की चर्चा आम हो गई थी। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि हो सकता है कि आप की उपस्थिति को देखते हुए भाजपा गुजरात में समय से पूर्व चुनाव करवा दे।

Kejrival करेंगे उत्तराखंड का दौरा (Assembly Elections 2022)

अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल वहां संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए जाएंगे। उनका उत्तराखंड का प्रस्तावित दौरा 19 सितंबर को होगा। वे प्रदेश के को कुमाऊं में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुकी है। पिछले दौरे के दौरान केजरीवाल ने अजय कोठियाल को बतौर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था।

Deputy CM यूपी दौरे पर (Assembly Elections 2022)

Delhi के पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में भी अगे साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया वहां के दौरे पर हैं। सोमवार और मंगलवार को वहां सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। उनका मकसद उत्तर प्रदेश में पार्टी की जमीनी हकीकत समझने के साथ ही कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ जोड़ना है।