India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के गरीबों के लिए बनाए गए हजारों मकान आज भी खाली पड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, ये मकान ढह रहे हैं, लेकिन उन्हें आवंटित नहीं किया जा रहा। ऐसे में, उन्होंने कहा कि इसका कारण है कि AAP और BJP इस श्रेय को लेने की लड़ाई में उलझी हुई हैं।

इन 4 राज्यों से जुड़ने जा रहा है जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा, मुंबई जैसे बड़े मेट्रो शहर के लोगों का सफर होगा आसान

क्या कुछ कहा राजीव शुक्ल ने

राजीव शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस की केंद्र सरकार ने जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन के तहत दिल्ली में 52,344 फ्लैट्स के निर्माण के लिए 2415.82 करोड़ रुपए का बजट तय किया था। इन फ्लैट्स का निर्माण डीएसआईईडीसी और डीयूएसआईबी द्वारा किया गया। जानकारी के अनुसार, इनमें से 35,744 फ्लैट्स का निर्माण वर्षों पहले पूरा हो गया, लेकिन गरीबों को अब तक सिर्फ 4,833 फ्लैट्स ही दिए गए। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि 30,303 फ्लैट्स AAP और BJP की राजनीतिक लड़ाई की भेंट चढ़ गए हैं। वहीं, 16,600 निर्माणाधीन फ्लैट्स अब खस्ताहाल हो चुके हैं।

दिल्ली में विकास का कारण केवल शीला दीक्षित- कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि दिल्ली में आज जो भी विकास के कार्य दिखते हैं, वे शीला दीक्षित सरकार की देन हैं। ऐसे में, AAP और BJP की सरकारें सिर्फ प्रचार और झूठे क्रेडिट लेने में लगी हुई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा शुरू की गई योजनाओं का उद्घाटन कर श्रेय लेने की कोशिश की। बता दें, राजीव शुक्ला ने उम्मीद जताई कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता BJP और AAP को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे मुद्दों को समझती है और सही निर्णय लेगी।

राजस्थान पुलिस का गजब खेल, तस्कर से शराब जब्त कर खुद करी तस्करी, जानें कैसे खुली पोल