India News (इंडिया न्यूज),AAP Candidate List: दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में छह ऐसे नेताओं को टिकट दिया गया है जो हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे। इन नामों में ब्रह्म सिंह तंवर (छतरपुर), अनिल झा (किरारी), बीबी त्यागी (लक्ष्मी नगर), जुबैर चौधरी (सीलमपुर), वीर सिंह धींगान (सीमापुरी) और सुमेश शौकीन (मटियाला) शामिल हैं। इसके अलावा सरिता सिंह (रोहतास नगर), राम सिंह नेताजी (बदरपुर), गौरव शर्मा (घोंडा), मनोज त्यागी (करावल नगर) और दीपक सिंघल (विश्वास नगर) को भी उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी ने किया कटाक्ष, ‘डर में है आप’

आप की इस सूची पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तंज कसते हुए कहा कि यह पार्टी के कमजोर आत्मविश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “पहली सूची में ना मुख्यमंत्री का नाम है, ना पूर्व मुख्यमंत्री का और ना ही किसी मंत्री या बड़े नेता का। यह दिखाता है कि आप पूरी तरह डरी हुई है।” सचदेवा ने दावा किया कि बीजेपी की सूची आने पर बड़ा असर देखने को मिलेगा।

Rajasthan Crime News: अलवर में बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूट, लाखों के जेवरात और नगदी लेकर बदमाश फरार 

पीएसी बैठक के बाद हुआ नामों का ऐलान

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद इन नामों की घोषणा की गई। गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतकर बड़ी सफलता हासिल की थी। आगामी चुनावों में आप का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

CM योगी का ऐलान, UP में टैक्स फ्री होगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’